About Us

Talkativelips.com आप सभी का स्वागत करता है।

दोस्तों, हम सभी को एक खुशहाल जीवन जीने की चाह होती है। खुशहाल जीवन जीने के लिए भरसक प्रयास भी किये जाते हैं। कई बार हमें समझ ही नहीं आता कि हम क्या करें और क्या ना करें? हमारे लिए क्या बेहतर है और क्या नहीं, हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, हम जो कर रहे है क्या वह सही है या नहीं ? इनके अलावा और भी, कई सारे उलझन से भरे हुए सवाल जो लगातार हमारे मन में चलते रहते हैं जो किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए हो सकते हैं।

कई बार हम हमारे करीबी दोस्तों से, फॅमिली मेंबर्स से इन सभी बातों को साझा करके easily अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर लेते हैं लेकिन कई बार सही गाइडेंस ना मिलने पर हमारे मन में उन सवालों को ले कर कई तरह के doubts और confusion बने रहते हैं जो दिन ब दिन हमें परेशान करते जाते हैं। इसकी वजह से हम असहाय महसूस करते हुए कुछ भी करते रहते हैं जो अक्सर हमारे लिए गलत ही साबित होते हैं।

Talkativelips.com के माध्यम से हम कोशिश करते हैं कि आपके लिए Career, Lifestyle और Relationship से जुडी हुई जो जानकारी सही हो वो हम आपके साथ शेयर करें। साथ ही साथ हम आपको उन ऐसे लोगो के बारे में भी बताएँगे जो आपके लिए प्रेरणा दायक होंगे और इसी माध्यम से मै भी आप सभी से जुड़ूंगी।

मेरा नाम Rekha Verma है। मैंने Birla Institute of Technology से अपना Master (MCA) कम्पलीट किया है। मुझे गहन अध्ययन करना, लेख लिखना, रिसर्च करना, नेचुरल प्लेसेस पर विजिट करना और सबसे important, मुझे बातें करना बेहद पसंद है।

मै आशा करती हूँ के मेरे हर एक लेख को पढ़ कर आपको काफी तसल्ली होगी और आपको सही जानकारी मिल सकेगी। लेख से आपके मन को भरपूर आश्वासन मिलेगा, लेकिन फिर भी अगर आपको कहीं पर भी, किसी भी दी गयी जानकारी में कोई भी गलती या कमी लगे तो आप बेझिझक मुझसे इस बारे में नीचे दिए गए contact form की मदद से बता सकते हैं अथवा दी गई email id पर मेल कर सकते हैं।

Email me at: bizarrorekha@gmail.com